December 29, 2024

CG – मौत का डंफर : तालाब नहाने जा रहे 5 बच्चों को रौंदा, दो की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

SARNGARH

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-सरायपाली मार्ग स्थित गाँव बटाउपाली में दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा हैं की एक तेज रफ्तार डंफर ने 5 बच्चों को कुचल दिया है। हादसे में 2 बच्चों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। वहीं 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बच्चों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। सारंगढ़ SDOP स्नेहिल साहू दल बल के साथ मौके पर पहुंचे है।

बता दें कि, तालाब नहाने जा रहे बच्चों को मौत बन कर दौड़ रही डंफर ने रौंदा है। ये भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे सड़क पार कर रहे थे। वहीं बच्चों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। शासन प्रशासन मौके पर मौजूद है। सारंगढ़ SDOP स्नेहिल साहू ने मामले की जानकारी दी है। बहरहाल सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही इन डम्फरों पर ग्रामीणों ने तत्काल कार्यवाई की मांग की हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version