CG ED RAID : ट्राईबल विभाग के सहायक आयुक्त के सरकारी आवास पर छापा, खंगाल रही दस्तावेज
राजनादगांव। छत्तीसगढ़ में ED की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इसी बीच अब राजनांदगांव में भी ED की टीम ने दबिश दी है। शहर के आर के नगर स्थित श्रीकांत दुबे परियोजना सहायक एवं सहायक आयुक्त के सरकारी निवास में ईडी ने छापेमारी की है।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्राईबल विभाग के अधिकारी श्रीकांत दुबे से पूछताछ जारी है. पूर्व में कोरबा में पदस्थ अधिकारी के घर रेड पड़ी है. घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं.
बता दें कि सुबह कोरबा नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी. 5 सदस्यीय टीम सुबह 5 बजे से दस्तावेजों की छानबीन कर रही है.
बताया जा रहा है कि टीम दिल्ली से फ्लाइट से रायपुर पहुंची थी. इसके बाद रायपुर से कोरबा. ईडी की 5 सदस्यीय टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी पहुंचे हैं, जो घर के अंदर और बाहर तैनात हैं.