CG : सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 को लगी गोली
रायपुर। छत्तीसगढ़ से नक्सलियों से मुठभेड़ की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुकमा में सुरक्षा बल और नक्सली अचानक से आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों की गोलियों से 3 नक्सली घायल हो गए हैं। इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के बाद नक्सली छिप गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों के और जवान मौके पर पहुंच गए हैं।
सुकमा के गोगुंदा इलाके में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सुकमा डीआरजी, दंतेवाड़ा डीआरजी, सीआरपीएफ सेकंड बटालियन और सीआरपीएफ 111 बटालियन सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने संयुक्त रूप से नक्सलियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था। जब सुरक्षा बलों की टीम आगे बढ़ी तो नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी। इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और 3 नक्सली घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली घायल हुए हैं।
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को घेरा
इसके बाद पैरामिलिट्री फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया है। बताया जा रहा है कि जिन नक्सलियों को गोली लगी है वो ज्यादा दूर तक नहीं भाग सकते हैं। ऐसे में उनके पकड़े जाने की ज्यादा संभावना है, इसलिए घटनास्थल पर और फोर्स बुलाई गई है। एक दिन पहले भी बीजापुर में गोलीबारी हुई थी।
17 दिसंबर को भी सुकमा में हुई थी गोलीबारी
आपको बता दें कि इससे पहले बीजापुर में भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें डीआरजी के एक जवान घायल हो गए थे। घटनास्थल पर 3 IED विस्फोट होने की भी खबर आई थी। इससे पहले 17 दिसंबर को भी सुकमा में नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोला था। इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हैं।