CG – सरकारी अस्पताल में लगी आग : धुआं भरने के साथ मधुमक्खियां भी घुसीं, जान बचाकर भागे मरीज; रिकॉर्ड रूप में रखे दस्तावेज राख
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में शनिवार को आग लगने से फर्स्ट फ्लोर पर धुआं भर गया। इस दौरान धुएं के चलते मधुमक्खियां भी अस्पताल में घुस गईं। इसके बाद मरीज जान बचाकर भागने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और किसी तरह हालात को काबू किया। हालांकि तब तब आग से रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेज जलकर राख हो चुके थे। गनीमत रही कि हादसे से किसी मरीज को नुकसान नहीं हुआ है। मामला करतला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को अचानक आग लग गई। बैटरी रूम से शुरू हुई आग पहले फ्लोर तक पहुंच गई। वार्ड में धुआं भरने लगा। थोड़ी देर में ही मधुमक्खियां भी घुस आईं। उस दौरान वार्ड में छह गर्भवती महिलाएं और पांच प्रसव के बाद महिलाएं अपने नवजात के साथ थीं। धुआं और मधुमक्खियों को देख वार्ड में हड़कंप मच गया। मरीजों को लेकर उनके परिजन भागने लगे। वहीं आग बढ़कर रिकॉर्ड रूम तक पहुंच गई। इसके चलते दस्तावेज जलकर राख हो गए।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि तेज गर्मी के कारण सोलर सिस्टम में शार्ट सर्किट हो गया था। इसके चलते आग बैटरी रूम में लगी और फिर वहां से रिकार्ड रूम तक फैल गई। इस दौरान अस्पताल की दीवार पर लगे मधुमक्खी के छत्ते तक धुआं पहुंचा तो वह भी निकलकर अस्पताल में घुस गईं। थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि हादसे से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।