December 23, 2024

CG – BJP में शामिल हुए पूर्व महापौर, पूर्व DEO ने भी थामा कमल, प्रभारी ओम माथुर ने दिलाई सदस्यता

image-2023

रायपुर। नगर निगम बिरगांव के पूर्व महापौर और जोगी कांग्रेस के पूर्व नेता ओमप्रकाश देवांगन आज बीजेपी में शामिल हुए. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में लगभग एक हजार समर्थकों के साथ ओमप्रकाश ने बीजेपी का दामन थामा.

ओमप्रकाश देवांगन 2018 में जोगी कांग्रेस से रायपुर ग्रामीण सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर भी बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ओमप्रकाश और पूर्व डीईओ को बीजेपी में प्रवेश दिलाया.

प्रभारी ओम माथुर ने अपने संबोधन में कहा, ओमप्रकाश देवांगन ने पूरी फौज खड़ी कर दी, इसे देखकर प्रसन्न हुआ. ओम प्रकाश देवांगन को केंद्र में उपयोग करेंगे. ओम माथुर ने भाजपा प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, जहां भी देश में डबल इंजन की सरकार है वहां विकास की गंगा बह रही है. प्रधानमंत्री आवास के मसले पर माथुर ने कहा, 12 लाख मकान बना हुआ मिलता अगर राज्य सरकार अपने कोटे का पैसा देती.

माथुर ने कहा, प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मकान बने, लेकिन यहां की सरकार ने उसे रोकने का काम किया. भय और डर की वजह से भूपेश बघेल अपनी पार्टी के पदों में परिवर्तन कर रहे हैं. आने वाले दिनों में कांग्रेस में और परिवर्तन दिखेगा, जीतने भी परिवर्तन कर लें भाजपा की सरकार बनेगी.

हर विधानसभा के लिए एक्शन प्लान बना रही भाजपा
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष चुनाव समिति, संभाग प्रभारी और मोर्चा की संयुक्त बैठक ले रहे हैं. बैठक में हर विधानसभा के लिए बीजेपी एक्शन प्लान बना रही. बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी. बैठक में राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि, प्रदेश प्रभारी प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन भी मौजूद हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version