April 16, 2025

CG : शिक्षकों की पोस्टिंग में संशोधन का खेला!, डीपीआई से सभी डीईओ को जारी हुआ आदेश, नए पदस्थापना के लिए करें कार्यमुक्त

lokshikshan-11

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में नए नए चौंकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं। ताज़ा मामला सीधी भर्ती के तत्काल बाद पदस्थापना में संशोधन का सामने आया हैं। बता दें की पोस्टिंग में संशोधन कर विभाग पहले ही विवादों में फंस चुका है, लेकिन अपनी गलतियों से सबक लेने के बजाय शिक्षा विभाग एक बार फिर वही कार्य दोहरा रहा है। सीधी भर्ती 2023 के तहत सहायक शिक्षकों के पांचवें चरण की जो पोस्टिंग हुई है, उसमें फिर से संशोधन किया गया है। इनमें से कई लोगों ने तो जोइनिंग भी दे दी थी, उन्हें भी इस आदेश में कार्यमुक्त कर नवीन पदस्थापना स्थल में पदभार ग्रहण कराणे का निर्देशज दिया गया हैं।

सभी जिला शिक्षा अधिकारी को डीपीआई ने निर्देशित किया है कि संबंधित शिक्षकों को वर्तमान पदस्थापना से कार्यमुक्त कर नये पदास्थापना में ज्वाइनिंग दें। कुल 20 शिक्षकों की पोस्टिंग में बदलाव किया गया है। उन्हें जो पहले से स्कूल आवंटित किया गया था, उन स्कूलों में बदलाव किया गया है। इसको लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।

error: Content is protected !!