January 10, 2025

CG – GOOD NEWS : गोबर पेंट से रंगने लगे स्कूल, 1914 भवनों का हुआ कायाकल्प, आकर्षक नजर आ रहे भवन

school_paint_with_cow_dung1

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत अधिकांश स्कूल संवरने लगे हैं। योजना के अंतर्गत शाला भवन मरम्मत नवीनीकरण एवं जीर्णाेद्धार कार्य के साथ अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराया जा रहा है। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप स्कूलों के कायाकल्प होने से अब बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर परिवेश मिलेगा, जिससे बच्चों में पढ़ाई के लिए एक नई उमंग पैदा होगी।

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में अब तक प्रदेश में 1914 स्कूल भवनों का कायाकल्प किया जा चुका है। योजना के तहत स्कूलों में छतों को सुधार, टाइल्स, दीवारों में रंग-रोगन, शौचालयों की रिपेयरिंग के साथ ही स्कूल की साज-सज्जा भी की जा रही है। स्कूलों के रंगाई का कार्य गोबर से बने प्राकृतिक पेंट से किया जा रहा है।

इससे स्कूल भवन देखने में काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं, जिन स्कूलों में कार्य पूरा हो गया है, वे बिल्कुल नए स्वरूप में नजर आ रहे हैं। कई स्कूल भवन पहले जर्जर हालत में थे। बारिश के दिनों में यहां छत से पानी टपकता था। योजना के तहत जिलों से पोर्टल में 29,162 शालाओं की प्रविष्टि हुई है, जिसकी लागत 2133.60 करोड़ रूपये है। वर्तमान में कार्य प्रारंभ करने के लिए 477.06 करोड़ रूपये प्रथम किश्त जिलों को जारी की जा चुकी है। अब तक 1914 कार्य वर्तमान में पूर्ण हो चुके है और 14 हजार से अधिक कार्य प्रगति पर है।

error: Content is protected !!