December 23, 2024

CG – GST Raid : कई जिलों में स्टेट GST का छापा, बिना कागजात के ट्रांसपोर्टिंग, कई गाड़ियां जब्त

WhatsApp-10-1

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में स्टेट GST ने छापेमारी की है. बिना बिल के ट्रांसपोर्टिंग करने वाली गाड़ियों को जब्त किया है. अधिकारी ई-वे बिल और दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं. अधिकारियों ने 10-12 ट्रकों को जब्त किया है.

छत्तीसगढ़ में जीएसटी ने औचक जांच अभियान तेज कर दिया है. जीएसटी की टीमें लोडेड ट्रकों को रोककर जांच कर रही हैं. बताया जा रहा है कि रायपुर के सिविल लाइन्स स्थित जीएसटी कार्यालय के बाहर कई जब्त ट्रक खड़े हैं.

अधिकारियों ने बताया कि जिन ट्रकों के पास पर्याप्त कागजात नहीं थे, उन्हें जांच के लिए रोका गया है. यह कार्रवाई दो दिन से चल रही है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से पहुंची चुनाव आयोग की टीम के लौटते ही यह कार्रवाई तेज कर दी गयी है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version