November 24, 2024

CG Hareli Tihar : घरों में लटकी नीम की डाली, कृषि उपकरणों की पूजा में जुटे किसान, गेड़ी चढ़कर त्योहार का आनंद ले रहे बच्चे, तरह तरह के बन रहे पकवान

रायपुर/महासमुंद/बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में आज हरेली तिहार की धूम हैं। खेती किसानी के लिए सूबे का सबसे प्रमुख त्यौहार हरेली (Hareli Tihar) के अवसर पर आज किसान सुबह से ही कृषि उपकरणों की पूजा-अर्चना करने में जुट गए हैं। राजधानी रायपुर सहित बेमेतरा, महासमुंद जिले के पिथौरा सहित आसपास के गांव में किसान नागर, कोपर, रापा सहित अन्य कृषि उपकरण की पूजा-पाठ करते नजर आ रहे हैं।

घरों और खेतों में किसान महुआ और नीम की झाड़ियो को लगाते हैं. इससे धान की फसलों में कीट और घर में नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है. पूजा में किसान चिला और नारियल का भोग लगाते हैं. हरेली पर्व को किसान प्रमुखता से मनाते हैं. बता दें कि कृषि के शुरुआती दिनों में खुशहाल खेती के लिए किसान पूजा-अर्चना कर अच्छी खेती और अच्छी फसल की कामना करते हैं।

हरेली पर्व (Hareli Tihar) में बच्चों में भी एक अलग उत्साह होता है. बच्चे सुबह से ही गेडी चढ़ते दिखने लगे हैं. छत्तीसगढ़ में हरेली पर्व को प्रमुख रूप से मनाया जाता है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हरेली पर्व का विशेष माहौल होता है. छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया सरकार ने भी हरेली पर्व को विशेष महत्व देते हुए जिले में विभिन्न आयोजन भी किए हैं. जगह-जगह छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया है।

error: Content is protected !!