December 21, 2024

CG-भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी और बेटी की मौत:बाइक में सवार होकर जा रहे थे मेला

acci

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई। वहीं, एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार परिवार के सदस्य बेलपान मेला जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार मेटाडोर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार मेटाडोर की चपेट में आ गए। हादसा सकरी थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मूलत: कोटा क्षेत्र के ग्राम लमकेना का रहने वाला मोहनलाल साहू (35) तिफरा के मन्नाडोल पत्नी ईश्वरी साहू (32) और दो बेटी तृप्ति साहू(13) और भगवती साहू(8) के साथ रहता था। वो घर का खर्चा चलाने के लिए ड्राइवरी करता था। शनिवार को मोहनलाल अपनी पत्नी व बच्चियों को लेकर तखतपुर क्षेत्र के बेलपान मेला जाने के लिए निकला था।

घटना सुबह करीब 11 बजे की है। अभी बाइक सवार चारों सदस्य उसलापुर ओरवब्रिज से निकले थे। उसी समय पीछे से आ रही मेटाडोर ने बाइक को टक्कर मार दी, इसके बाद मेटाडोर बाइक को घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में मोहन, उसकी बड़ी बेटी तृप्ति बुरी तरह घायल हो गए। वहीं, छोटी बेटी भगवती बाइक से उछल कर सड़क किनारे जा गिरी। इससे वह भी घायल हो गई। इस हादसे में महिला ईश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आरोपी चालक मेटाडोर छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों ने पुलिस के डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सिम्स पहुंचने के बाद मोहन और उसकी बेटी तृप्ति की भी मौत हो गई। जबकि छोटी बेटी भगवती को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!