January 10, 2025

CG : बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, रायपुर के संभाग आयुक्त बनाए गए महादेव कावरे, देखें सूची…

CG IAS TABADLA

रायपर। छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. IAS महादेव कावरे को रायपुर संभाग आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बीजापुर, महासमुंद और कोरिया जिले के कलेक्टरों का भी तबादला किया गया है. इसके अलावा मंत्रालय में पदस्थ सचिवों के भी प्रभार में फेरबदल किया गया है. इसका आदेश आज सामान्य प्रशासन विभाग छग शासन ने जारी किया.

विनय कुमार लंगेह को महासमुंद कलेक्टर, संबित मिश्रा बीजापुर कलेक्टर और चंदन संजय त्रिपाठी को कोरिया कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है.

error: Content is protected !!