September 28, 2024

CG : अंबिकापुर में मुरुम का अवैध उत्खनन, 15 दिनों में पहाड़ का बड़ा हिस्सा बना समतल मैदान…

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय में अम्बिकापुर शहर के महामाया पहाड़ के वृहद क्षेत्र में अवैध कब्जे के बाद अब नगर से लगे अम्बिकापुर-रायगढ़ मार्ग में लुचकी घाट के पास पहाड़ से मुरुम के अवैध उत्खनन का खेल धड़ल्ले से जारी है. पिछले 15 दिनों में पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा समतल मैदान के रुप में तब्दील हो गया है, लेकिन क्या अवैध उत्खनन करने वाले लोगों की मंशा बस मुरुम का उत्खनन है. या हीं यहां पहाड़ को समतल कर सुनियोजित तरीके से अवैध कब्जे का खेल तो नहीं चल रहा है.

इस मामले को लेकर न तो जिम्मेदार खनिज विभाग, न ही पहाड़ पर हो रहे अवैध उत्खनन पर रोक लगाने वन विभाग और न ही राजस्व का मैदानी अमला ही कोई सक्रियता दिखा रहा है. सामान्य तौर पर सड़क निर्माण में तो किनारे के पहाड़ क्षेत्र से मुरुम का उत्खनन होता ही है, जिससे सभी वाकिफ हैं. हालांकि यह उत्खनन भी अवैध होता है, लेकिन अब तक इस मामले में सरगुजा जिले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

दिनदहाड़े हो रहा अवैध उत्खनन
साथ ही बकायदा सड़क निर्माण के बाद बगैर लीज के एनओसी भी जारी कर दी जाती है. लुचकी पहाड़ में सुबह से ही जेसीबी वाहनों की मदद से पहाड़ के हस्से से मुरुम का उत्खनन शुरु हो जाता है. फिर पूरे दिन ट्रैक्टरों से मुरुम की ढुलाई का का काम शुरू हो जाता है. अवैध उत्खनन करने वाले लोगों ने यहां पहुंचने के लिए खुद भी रास्ता बना लिया है.पहाड़ के इस हस्से में भीतरी क्षेत्र से तैयार की गए अंदरुनी अस्थाई रास्ते के चलते सामान्य तौर पर मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों को इस अवैध काम का आभास नहीं हो सकता.

सड़क निर्माण में नहीं, शहर में खप रहा मुरुम
इसी बात का फायदा उठाकर लोग धड़ल्ले से उत्खनन और पहाड़ को समतल करने के काम में जुटे हुए हैं. लुचकी पहाड़ के वृहद क्षेत्र में उत्खनन कर निकलने वाले मुरुम की खपत सड़क निर्माण में ही नहीं की जाती, बल्कि इसकी खपत माफियाओं द्वारा शहर के अलग-अलग हस्सों में भी की जा रही है. अंदरुनी मार्ग से एक दर्जन से भी अधिक ट्रैक्टरों द्वारा मुरुम का परिवहन ग्रामीण क्षेत्र की सड़क से धड़ल्ले से जारी है. इस अवैध उत्खनन को लेकर पंचायत द्वारा भी अब तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है, जो आश्चर्य का विषय है.

बगैर लीज क्षेत्र में उत्खनन पर होगी कार्रवाई
वहीं इस काम में बड़े माफियाओं की संलप्तिता के साथ यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह मामला सिर्फ अवैध उत्खनन का नहीं, बल्कि इसके जरिए सुनियोजित तरीके से अवैध कब्जे की साजिश हो रही है. जिला खनिज अधिकारी अवधेश बारिक ने कहा कि यदि बगैर लीज के कहीं भी अवैध उत्खनन की शिकायत मिलेगी, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. लुचकी पहाड़ के संबंध में उन्होंने कहा कि इस मामले की वे तत्काल जांच कराएंगे और गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई होगी.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version