December 26, 2024

CG – भू-माफिया करा रहे अवैध प्लाटिंग : किसानों तक को नहीं छोड़ रहे ज़मीन दलाल, राजधानी और आसपास के इलाके में धड़ल्ले से चल रहा अवैध प्लॉटिंग का खेल

BeFunky-design-56

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और आसपास के इलाके में भू माफिया बड़े पैमाने पर सक्रीय हैं। इन दिनों अवैध प्लॉटिंग का यह खुला खेल तेजी से फल-फूल रहा है। भू-माफिया बेधड़क नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला धरसीवां के ग्राम चरौदा और तिवरिया से सामने आया है. जहां धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग की जा रही है. मामला सामने आने के बाद अपर कलेक्टर ने जिला पंजीयक को पत्र लिखकर अवैध प्लॉटिंग के खरीदी-बिक्री के पंजीयन पर रोक लगाने की अपील की है।

बता दें कि, इस अवैध प्लॉटिंग के खेल का मास्टरमाइंड एक बिल्डर को माना जा रहा है. हालांकि, इसके पीछे एक बड़ा खेला किया जा रहा है. इस पूरे काले कारनामे को अंजाम देने के लिए किसानों का सहारा लेकर रजिस्ट्री करवाई जा रही है. यही वजह है कि, इस पूरे खेल को अंजाम देने वाले का नाम खुलकर सामने नहीं आ रहा है. हालांकि, सही समय में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पंजीयन पर रोक लगाने का पत्र जिला पंजीयक को जारी कर दिया है। भूमाफिया अपने कारनामों को इसी तरह टोकन की आड़ में ही अंजाम देते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version