January 8, 2025

CG : राजधानी में खेला जाएगा IML-T20 : सचिन करेंगे टीम इण्डिया को लीड, मुंबई और लखनऊ में भी होंगे मैच

Sachin-Tendulkar-1662

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर लीग T20 के मैच होंगे। लीग के मैचों के लिए रायपुर के स्टेडियम का चयन किया गया है। मुंबई, लखनऊ और रायपुर में मैच होंगे।

इंटरनेशनल मास्टर लीग T20 के मैच होने वाले हैं। ये मैच मुंबई, लखनऊ और रायपुर में होंगे। लीग में भारत समेत 6 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. आप एक बार फिर 22 गज की पिच से मास्टर ब्लास्टर के कवर ड्राइव, पुल, हुक, पैडल स्वीप और अपर कट जैसे शॉट्स, फिर देख पाएंगे. रिटायर हो चुके क्रिकेटर्स के लिए एक और नई लीग की शुरुआत हो रही है, जिसमें सचिन ने खेलने का फैसला किया है.

इंटरनेशनल मास्टर लीग (IML) के पहले सीजन की शुरुआत इस साल नवंबर से होनी है, जिसमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि टूर्नामेंट की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं लेकिन इसके मैच मुंबई, लखनऊ और रायपुर में खेले जाएंगे.

IML की शुरुआत सचिन तेंदुलकर और उनके आदर्श सुनील गावस्कर के प्रयासों से हो रही है. गावस्कर को इस लीग का कमिश्नर बनाया गया है. ये दोनों महान बल्लेबाज भारत की स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी PMG स्पोर्ट्स और स्पोर्टफाइव के साथ मिलकर इस योजना को अंजाम दे रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘क्रिकेट की लोकप्रियता न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में बढ़ती जा रही है. पिछले दशक में टी20 क्रिकेट ने तेजी से फैंस के बीच अपनी जगह बनाई है और इस खेल के नए फैन बने हैं. अब सभी उम्र के प्रशंसकों में नए फॉर्मेट्स में सदियों पुरानी लड़ाइयों को फिर से देखने की इच्छा है.’

हाल के कुछ सालों में रिटायर क्रिकेटर्स की लीग का बोलबाला लगातार बढ़ रहा है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट, वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज पहले से ही कामयाब होती लीग हैं. अब इनमें एक नया नाम IML का भी जुड़ जाएगा.

हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इस लीग में 51 वर्षीय तेंदुलकर के अलावा और दूसरे कौन से क्रिकेटर खेलते दिखाई देंगे.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!