January 10, 2025

CG IT Raid : राजधानी में CA के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा, सोलर प्लांट का सरकारी सप्लाई बिजनेस करता है परिवार, जारी है जांच

incometaxraidchhattisgarh

FILE PHOTO

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयकर विभाग की टीम ने फिर से दबिश दी हैं। राजधानी रायपुर में एक चार्टेड अकाउंटेंड के घर और कार्यालय में छापा मारा है। गुरुवार सुबह से आयकर विभाग की ये कार्रवाई जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम चार्टेड अकाउंटेंड सतेंद्र जैन के तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या रेसीडेंसी स्थित निवास और कार्यालय में पहुंचकर कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि चार्टेड अकाउंटैंड सतेंद्र जैन का बेटा विपुल जैन और बेटी ऋतु जैन के नाम सोलर प्लांट का सरकारी सप्लाई का बिजनेस है। बता दें कि यूपी, दिल्ली और कोलकाता सहित देश के 50 से अधिक जगहों पर आयकर विभाग ने रेड मारी है

error: Content is protected !!
Exit mobile version