December 25, 2024

CG : आईईडी ब्लास्ट में BSF जवान शहीद, रूटीन सर्चिंग पर निकला था प्रधान आरक्षक

NEWS ALERT

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रतापपुर के टेकरापारा पहाड़ के पास बम ब्लास्ट होने से BSF के आरएसओ टीम का जवान घायल हुआ है. घायल बीएसएफ जवान को उपचार के लिए पखांजूर सिविल अस्पताल पर लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. यह घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है.

बताया जा रहा कि बीएसएफ के प्रतापपुर यूनिट के जवान रूटीन सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान ग्राम सड़कटोला के आगे मंदिर टेकरी से 05 किलोमीटर पूर्व दिशा में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश राय घायल हो गया. उनका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए पखांजूर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

शहीद प्रधान आरक्षक अखिलेश राय गाजीपुर, उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. घटना के बाद आसपास क्षेत्र में पुलिस बल एवं डीआरजी, BSF की टीम सर्चिंग कर रही.

error: Content is protected !!