December 12, 2024

CG NIA Raid : छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में NIA की छापेमारी, यहां हुआ एक्शन

NIA

रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा में दो लोगों के घरों पर छापा मारते हुए बड़ा एक्शन लिया है. सुकमा के साथ साथ उड़ीसा के मल्कानगिरी में भी NIA में छापा मारा है. कोन्टा से लगे उड़ीसा के मोटू इलाके के अनंतपल्ली गांव में भी जारी है NIA की छापेमारी. सुकमा में दो जगहों पर जारी है छोपेमार की कार्यवाही. नक्सल मामले से जुड़े हुए दो लोगों के घर मे एनआईए ने छापा मारा है. इन दोनों को पुलिस ने नक्सलियों से जुड़े केस में गिरफ्तार किया था. अब एनआईए की टीम इनके खिलाफ जांच करने पहुंची है. एनआईए की टीम सुबह से दोनों के घर मे छानबीन कर रही है. जिसमें एक को 25 सितंबर के दिन स्थानीय पुलिस ने नक्सल मामले (Naxalite Case) में गिरफ्तार किया था. उसके बाद एनआईए की टीम लगातार पूछताछ कर रही थी.

कैसे हुआ एक्शन?
गुरुवार सुबह एनआईए की टीम जिला मुख्यालय स्थित मंतोष मंडल व एक अन्य महिला के घर दबिश देने पहुंच गई थी. टीम के साथ स्थानीय पुलिस की एक टीम भी मौजूद थी जो घर के बाहर तैनात की गई थी. मंतोष मंडल जिसे स्थानीय पुलिस ने 25 सितंबर को जिले के भेज्जी इलाके से गिरफ्तार किया गया था. मंतोष मंडल पर नक्सली का सहयोगी व शहरी नेटवर्क का आरोप लगा था. वहींएनआईए की टीम घर मे छापा मार कर जांच कर रही है. टीम पिछले 15 दिनों से जिला मुख्यालय में थी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है.

इससे पहले भी हो चुका है एक्शन
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सितंबर 2024 में भी छत्‍तीसगढ़ में छापेमार कार्रवाई की थी. एनआईए की टीम ने कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के उसेली गांव में एक पत्रकार के घर पर छापा मारा था. यहां बड़ी संख्या में मौके पर अधिकारी पूछताछ की गई थी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version