December 29, 2024

CG – नहीं रहा एक दिन का कलेक्टर शैलेंद्र… सीएम भूपेशबघेल ने पूरा किया था सपना

SHAILE

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में प्रोजेरिया से ग्रसित एक दिन के उद्घोषित कलेक्टर शैलेंद्र धुव्र का अकास्मिक निधन हो गया है। छुरा के ग्राम मेडकी डबरी के रहने वाले शैलेंद्र लाइलाज बीमारी प्रोजेरिया से ग्रसित थे. देर रात अचानक तबीयत बिगड़ी और शैलेंद्र का निधन हो गया. जिसके बाद परिवार में शोक की लहर है. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने एक दिन का कलेक्टर बनाकर शैलेंद्र का सपना पूरा किया था।

error: Content is protected !!