April 1, 2025

CG : यात्रीगण ध्यान दें; 66 दिनों तक ये 6 ट्रेनें रद्द, इन दो राज्यों में सफर करने वाले होंगे परेशान

TRAIN-CANCEL-3
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों को 66 दिनों तक बड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी। रेलवे ने 1 अप्रैल से 26 मई तक 6 प्रमुख ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।

रेलवे ने टिटलागढ़-लखोली (Titlagarh-Lakhouli) और टिटलागढ़-संबलपुर (Titlagarh-Sambalpur) सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इसके चलते यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

62 बार रद्द रहेंगी ट्रेनें
इन 6 ट्रेनों को अप्रैल और मई महीने में 62 बार रद्द किया जाएगा। खासतौर पर छत्तीसगढ़, ओडिशा (Odisha), और आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के यात्रियों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।

रद्द की गई ट्रेनें और तारीखें-

  1. टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर (Titlagarh-Bilaspur Passenger) और बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर (Bilaspur-Titlagarh Passenger):
    रद्द तिथियां: 1, 4, 8, 11, 15 अप्रैल
  2. विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर (Visakhapatnam-Raipur Passenger) और रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर (Raipur-Visakhapatnam Passenger):
    रद्द तिथियां: 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल
    3, 6, 11, 18, 20, 25 मई
  3. रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर (Raipur-Junagarh Road Passenger) और जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर (Junagarh Road-Raipur Passenger):
    रद्द तिथियां: 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल
    3, 6, 11, 18, 20, 25 मई

यात्रियों को झेलनी होगी असुविधा
रेलवे की इस कार्रवाई से दैनिक यात्रियों के साथ ही छत्तीसगढ़ से ओडिशा और आंध्रप्रदेश जाने वाले यात्रियों को भी भारी दिक्कत होगी।रेलवे का कहना है कि पुल निर्माण के चलते ट्रेनों का संचालन असंभव है। यात्री वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करें।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version