December 25, 2024

CG – नए साल पर जनता का हाल बेहाल, हड़ताल के चलते थमे टैंकर के पहिए, पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी कतारें

PMP

रायपुर। नए साल के पहले दिन सोमवार को ही सूबे के कई जिलों में हाहाकार मच गया। क्योंकि साल की पहली सुबह ही बसों की हड़ताल कर दी गई, जिसकी वजह से नए साल में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सभी निजी वाहन चालक भी इस हड़ताल में शामिल हैं। ऐसे में प्रदेश के अधिकांश जिले के ज्यादातर पेट्रोल पंप में तेल की सप्लाई नहीं हो सकी। जिन पंप में पहले से तेल मौजूद था वहां बिक्री की जा रही है। बावजूद इसके पंप में लोगों की भीड़ है। लम्बी लम्बी कतारें लगने लगी हैं।

देशभर में आज मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन के विरोध में बस और ट्रक ड्राइवर प्रदर्शन कर रहे हैं और हाईवे भी जाम कर दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ में ड्राइवर सड़कों पर उतरे. जहां राजधनी रायपुर समेत अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं. रायपुर में ड्राइवरों ने रिंग रोड नंबर 4 को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने और समझाइश का प्रयास करती दिखी, इस दौरान ड्राइवरों और पुलिस के बीच काफी कहासुनी भी हुई.

राजधानी रायपुर के रावण भाठा स्थित बस स्टैंड में भी बसों से यात्रियों को उतारा जा रहा था, जिसे लेकर पुलिस और बस ड्राइवर और कर्मचारियों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई. इस दौरान पुलिस ने एक बस कर्मचारी को हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे है. चालकों का कहना है कि, हिट एंड रन केस में चालक पर 10 साल कारावास और 7 लाख जुर्माना ज्यादती है. इसे वापस लिया जाए.

कबीरधाम जिले में साल के पहले दिन सोमवार को हाहाकार मच गया। क्योंकि साल की पहली सुबह ही बसों की हड़ताल कर दी गई, जिसकी वजह से नए साल में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सभी निजी वाहन चालक भी इस हड़ताल में शामिल हैं। ऐसे में जिले के ज्यादातर पेट्रोल पंप में तेल की सप्लाई नहीं हो सकी। जिन पंप में पहले से तेल मौजूद था वहां बिक्री की जा रही है। पंप में लोगों की भीड़ है।

वहीं दोपहर 12 बजे तक कई पंप में तेल भी खत्म हो गए है। इस हड़ताल को लेकर सोमवार को कबीरधाम बस चालक संघ ने कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने आए वाहन चालकों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आईपीसी में बदलाव किए गए हैं। जिसके तहत बस ड्राइवर्स हिट एंड रन के नए कानून लागू किया गया है। ऐसे में अगर कोई भी ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद भाग जाता है तो उसके खिलाफ पांच लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान किया है। इसी का प्रदेश भर में बस संगठन ने विरोध किया है। ये हड़ताल तीन जनवरी तक जारी रहेगी। जब तक बस ड्राइवर की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहने की बात कहीं जा रही है।

कोरबा में आखिरकार इंडियन आयल कॉरपोरेशन के डीलर्स को सामग्री आपूर्ति करने वाले टैंकर चालकों ने कामकाज शुरू कर दिया है। नए कानून के बारे में गलत जानकारी के आधार पर यह लोग हड़ताल कर रहे थे जिससे कामकाज बाधित हो गया था। प्रशासन को जानकारी होने पर बीच का रास्ता निकाला गया। पुलिस अधीक्षक की समझाइश के बाद टैंकर चालक अपने काम पर लौट आए।

कोरबा जिले के गोपालपुर स्थित इंडियन आयल कॉरपोरेशन के टर्मिनल से विभिन्न जिलों के डीलर्स को डीजल पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है। बिलासपुर और सरगुजा संभाग का क्षेत्र इस टर्मिनल से लाभान्वित हो रहा है। यहां से जुड़े हुए टैंकर चालकों ने 24 घंटे से यह कहकर विरोध कर दिया कि सरकार के द्वारा दुर्घटनाओं को लेकर नए कानून बनाए गए हैं जिनसे उन्हें समस्या हो सकती है।

चालकों के कारण आपूर्ति में समस्याएं पेश आई। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला एसडीएम कटघोरा रिचा सिंह और दरी थाना प्रभारी रूपक शर्मा गोपालपुर पहुंचे। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारी और वाहन चालकों के प्रतिनिधि भी यहां पर थे। इस दौरान चालकों से बातचीत की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक चीजें प्रसारित होने पर इन लोगों ने भरोसा कर लिया और इसके कारण इस प्रकार की स्थिति बनी। कानून में जो बदलाव किया गया है वह सभी तरह के चालकों के लिए है ना कि केवल टैंकर चालकों के लिए।

error: Content is protected !!