November 23, 2024

CG : पुलिस का छापा; बीजेपी नेता का भाई कर रहा था ये बड़ा खेल, उजागर हुआ चौकाने वाला धंधा; अरेस्‍ट

राजनांदगांव। छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में बीजेपी नेता का भाई बीड़ी का गोरखधंधा चला रहा था। जहां पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है। पुलिस ने नकली ब्रांड की बीड़ी बेचने का कारोबार पकड़ा है। बड़ी मात्रा में पुलिस के द्वारा जब्‍त की गई है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी मिली है कि पुलिस की छापेमार (Rajnandgaon News) कार्रवाई में गोला छाप, मेघना और भोला छाप जैसी ब्रांड कंपनी के साथ ही अन्‍य दूसरी कंपनियों के भी नकली बीड़ी के बिंडल बेचे जा रहे थे। जिसकी शिकायत कंपनियों के द्वारा की गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने स्‍थानीय बीजेपी नेता के भाई को अरेस्‍ट कर लिया है।

बाजार में बेची जा रही थी नकली बीड़ी
पुलिस की छापेमारी में नकली बीड़ी बनाने और बेचने वाली कंपनी का खुलासा हुआ है। इस मामले की शिकायत धमतरी के गोला बीड़ी वर्क्स के मुखिया जतीन मिरानी ने राजनांदगांव (Rajnandgaon News) एसपी से शिकायत की थी। इस शिकायत में उनकी कंपनी के नाम पर नकली बीड़ी बाजार में बिक रही है। शिकायत पर पुलिस ने डोंगरगढ़ के दंतेश्वरी पारा क्षेत्र में छापा मारा। जहां बीजेपी के स्थानीय नेता देवेंद्र साखरे के भाई रविंद्र साखरे के दो ठिकानों पर रेड में बड़ी मात्रा में बीडी के बिंडल जब्‍त किए हैं।

इस तरह ब्रांडेड बीड़ी बाजार में बेच रहे
पुलिस ने छापामार (Rajnandgaon News) कार्रवाई में सैकड़ों कट्टे नकली गोला बीड़ी, हजारों रैपर, बिना लेबल की बीड़ी, होलोग्राम के साथ ही करीब सभी बड़े ब्रांडेड बीड़ी के लेबल जब्‍त किए हैं। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह सस्ती बीड़ियां खरीदता था, उन्‍हें ब्रांडेड बीड़ी के रैपर में पैक करके बाजार में खपा देता था। इससे उसकी अच्‍छी कमाई हो रही थी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने आरोपी रविंद्र साखरे के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट (Rajnandgaon News) समेत अन्‍य धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बीड़ी बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी नेता के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है। इस पर पुलिस ने देवेंद्र साखरे और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी नोटिस जारी किया है। इस मामले में जांच की जा रही है। यह धंधा कब से चल रहा था।

error: Content is protected !!