December 25, 2024

CG : संजय शुक्ला ने संभाला रेरा चेयरमैन का पदभार, रिटायरमेंट के महीनेभर पहले ही लिया था वीआरएस

sanjay shukla

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेरा चेयरमैन बनने के बाद संजय शुक्ला ने पदभार ग्रहण कर लिया है. राज्य शासन ने हाल ही में उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी थी. इससे पहले तक शुक्ला पीसीसीएफ और हेड ऑफ़ फारेस्ट थे. अपने रिटायरमेंट के क़रीब महीनेभर पहले ही उन्होंने वीआरएस ले लिया था।

संजय शुक्ला लंबे समय तक आवास एवं पर्यावरण विभाग सम्भाल चुके हैं. हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन रह चुके हैं. माना जा रहा है कि सरकार ने उनके अनुभवों को देखते हुए ही रेरा चेयरमेन की ज़िम्मेदारी सौंपी है।

error: Content is protected !!