April 4, 2025

CG : भीषण गर्मी ने बदला स्कूलों का समय, DPI ने सभी जेडी और डीईओ को जारी किया आदेश

SCHOOL
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। राज्य सरकार ने बढ़ती गर्मी के मद्देनजर स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले समय में गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा, जिससे बच्चों को परेशानी बढ़ेगी, जिसको देखते हुए स्कूल टाइम में परिवर्तन का आदेश दिया है. डीपीआई की तरफ से सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक 2 अप्रैल से एक पाली में संचालित होने वाले स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक कक्षाएं लगेगी।

वहीं जहां दो पालियों में स्कूल का संचालन होता है, वहां प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लगेगी, जबकि हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 11 बजे से 3 बजे तक संचालित होगी। 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक स्कूल का इसी समय में संचालन होगा। कार्यालय का समय यथावत रहेगा।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version