March 31, 2025

CG-शिक्षक कोरोना संक्रमित : सामाजिक-आर्थिक सर्वे में लगी थी ड्यूटी…संपर्क में आये शिक्षकों की होगी टेस्टिंग

images (1)

FILE PHOTO

FacebookTwitterWhatsappInstagram

गौरेला/पेंड्रा/मरवाही । छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। अब स्कूली बच्चों पर भी खतरा मंडराने लगा है। धमतरी में 19 स्कूली छात्रा के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जीपीएम में शिक्षक भी कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। शिक्षक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मचा है। इधर शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्कूल में हड़कंप है। स्वास्थ्य विभाग स्कूल के अन्य शिक्षकों और संपर्क में आये छात्र-छात्राओं की टेस्टिंग कर रहा है। सर्वे ड्यूटी को लेकर शिक्षकों में आक्रोश देखा जा रहा हैं।

बताया जा रहा हैं कि शिक्षक ने वैक्सीन से दो डोज लगवाये थे। वहीं उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नही है तो स्वास्थ्य विभाग शिक्षक के संपर्क में आए लोगो के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और लक्षण पाए जाने पर उन्हें भी होम आइसोलेशन की तैयारी में जुट गई है। जिले के मरवाही विकासखंड का है जहां पर लंबे समय के बाद एक बार फिर कोरोना के दस्तक दी है। मरवाही ब्लॉक के डोरा इलाके में पदस्थ एक शिक्षक को सर्दी जुकाम और गले में खरास की समस्या को लेकर शिक्षक जब मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और डॉक्टरों ने लक्षण देखकर जांच की, तो शिक्षक कोरोना संक्रमित मिला। कोविड-19 पॉजेटिव मिलने पर स्कूल में हड़कंप मचा है।

अब रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरी सलाह पर शिक्षक को होम आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि शिक्षक ने कोविड वैक्सीन के दो डोज लगवा लिए हैं और बूस्टर डोज अब तक नहीं लगवाया है। टीचर की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। शिक्षक की ड्यूटी जनगणना में लगी हुई थी और वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version