December 22, 2024

CG – शिक्षक पोस्टिंग घोटाला : अब FIR भी होगी; शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे बोले, कुछ को और निलंबित किया जायेगा

RAVINDRA

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की पोस्टिंग घोटाले में जल्द ही अन्य अधिकारी कर्मचारी पर भी निलंबन की गाज गिरेगी। शिक्षा मंत्री रवींद्र चौबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुछ और अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वहीं कुछ पर FIR भी दर्ज किया जायेगा। दरअसल पिछले दिनों शिक्षा मंत्री पोस्टिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 जेडी सहित 11 अधिकारियों पर कार्रवाई की थी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि …पदस्थापना में आर्थिक रूप से लेनदेन हुआ है। लेनदेन से शिक्षकों को नुकसान हुआ, 4 JD और 10 अधिकारियों को निलंबित किए हैं, कुछ और अधिकारियों को निलंबित करेंगे, कुछ पर FIR कराने की प्रक्रिया जारी है

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!