September 20, 2024

CG : ‘देर रात तक हमें बैठाकर रखते हैं’, स्वास्थ्य मंत्री के पास पहुंचा एक गुमनाम लेटर, JNM Collage पर चौंका देने वाले खुलासे से मचा हड़कंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से निकले एक गुमनाम लेटर ने हेल्थ महकमें में हड़कंप मचा दिया हैं। सूबे में एक गुमनाम लेटर के कारण सियासत तेज हो गई है। राज्य के हेल्थ मिनिस्टर श्याम बिहारी जायसवाल के भेजे गए इस लेटर में कई खुलासे किए गए हैं। दरअसल, रायपुर में पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एक गुमनाम लेटर निकला है। ये लेटर सीधा राज्य के हेल्थ मिनिस्टर के बंगले पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि इस लेटर को पीजी छात्रों ने लिखा है। हालांकि लेटर में किसी भी छात्र का नाम नहीं लिखा है। इस लेटर में कॉलेज के डॉक्टरों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लेटर सामने आने के बाद मंत्री ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।

मंत्री के बंगले में जो लेटर पहुंचा है उसमें छात्रों ने बताया कि हिन्दू त्योहारों में सीनियर डॉक्टर छुट्टी नहीं देते हैं। हिन्दू त्योहार में छुट्टी मांगने वाले छात्रों को विभाग के सीनियर डॉक्टर फेल करने की धमकी भी देते हैं।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज में छात्र परेशान हैं। इस बात अंदाजा कुछ छात्रों के द्वारा भेज गए लेटर से लगाया जा सकता है। लेटर में पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को लेकर कई खुलासे किए गए हैं। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के पास जैसे ही लेटर पहुंचा और शिकायतों पर ध्यान दिया गया तो अधिकारी भी गहरी सोच में पड़ गए। लेटर गुमनाम था और उससे साफ-साफ यह लिखा गया है कि छात्र-छात्राओं की गोपनीयता का खास ध्यान रखें

कॉलेज के बारे में लेटर में लिखा गया है कि नियमित क्लास नहीं लगती हैं। कॉलेज में एकेडमिक क्रियाकलाप नहीं होते हैं। मेडिकल कॉलेज में हिन्दू पर्व की छुट्टियां के दिन अनिवार्य रूप से कॉलेज बुलाया जाता है और छुट्टी मांगने पर फेल करने की धमकी दी जाती है। बिना किसी काम के छात्रों को देर रात तक बैठाकर रखा जाता है। विभागीय यात्रा के लिए छात्रों से पैसे वसूले जाते हैं।

शिकायती लेटर मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जांच के निर्देश दिए हैं। सोमवार को कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन जेपी पाठक ने मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

error: Content is protected !!