December 27, 2024

CG : टमाटर हुआ लाल; डिमांड बढ़ने से राजधानी में कीमत का लगा शतक, जानिए आपके जिले में क्या है रेट

TOMETO

रायपुर। छत्तीसगढ़ में टमाटर की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है.राजधानी रायपुर में टमाटर 80 रुपये किलो तक पहुँच गया हैं। बाजार में आपूर्ति की कमी के कारण पिछले दो हफ्तों में टमाटर की कीमतों में फिर से उछाल आया है. दशहरा और दिवाली त्यौहार करीब हैं, ऐसे में टमाटर के रेट में और उछाल आने की संभावना है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बाजार में आपूर्ति की कमी है. बारिश के कारण किसानों ने टमाटर की ज्यादा खेती नहीं की है, इसलिए कीमत बढ़ी है. त्योहार के बाद इसमें कमी आ सकती है.

जानिए अपने जिले का रेट: सब्जी में टमाटर का रोज इस्तेमाल होता है, लेकिन टमाटर का स्वाद पाना अब महंगा होता जा रहा है. टमाटर की दामों में एक बार फिर तेजी आ गई है. सप्लाई ना आने और त्योहारी सीजन में टमाटर की डिमांड बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ रही हैं. छत्तीसगढ़ में टमाटर के दाम शतक के आसपास टिका हुआ है. रायपुर में आज टमाटर थोक में 60 से 65 और चिल्लर में 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम है. वहीं, बलौदाबाजार में टमाटर 80 रुपए किलो बिक रहा है. कांकेर में 70 रुपए तो जांजगीर चांपा और दुर्ग में 80 रुपए किलो टमाटर बिक रहा है. बेमेतरा में टमाटर 70 से 80 रु किलो बिक रहा है.

सब्जियों के थोक और चिल्लर में दाम: छत्तीसगढ़ में सब्जियों के थोक और चिल्लर में क्या रेट है. इस पर एक नजर डालते हैं.

टमाटर का रेट थोक में 70 रुपये प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में 80 से 100 रुपये प्रति किलो यह बिक रहा है
बरबटी थोक में 50 रुपये प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में यह 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है
करेला 40 से 45 रुपए थोक में प्रति किलो बिक रहा है, चिल्लर में 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम इसका रेट है
पत्ता गोभी थोक में 15 से 20 रुपए किलो बिक रहा है, चिल्लर में 40 रुपये प्रति किलोग्राम इसका रेट है
फूल गोभी थोक में 60 से 70 रुपये किलोग्राम में बिक रहा है, चिल्लर में 90 से 100 रुपये केजी यह बिक रहा है
भिंडी थोक में 50 से 55 रुपए प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में 70 से 80 रुपए किलोग्राम में बिक रहा है
परवल थोक में 40 से 45 रुपए प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में इसका रेट 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम है
सेम थोक में 60 से 65 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है, चिल्लर में 80 से 90 रुपए प्रति किलोग्राम इसका रेट है
आलू थोक में 30 से 35 रुपये प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में 40 से 45 रुपए प्रति किलोग्राम में यह बिक रहा है
प्याज का थोक भाव 50 से 55 रुपये है, चिल्लर में 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम में यह बिक रहा है.
भाटा थोक के भाव में 30 से 35 रुपये किलोग्राम है, चिल्लर में 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
धनिया थोक के भाव में 70 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में 100 से 120 प्रति किलोग्राम इसका रेट है.
नया अदरक थोक के भाव में 40 रुपये प्रति किलोग्राम, चिल्लर में 60 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है
पुराना अदरक थोक में 100 से 110 रुपए किलोग्राम, चिल्लर में 120 से 140 रुपए प्रति किलोग्राम में बेचा जा रहा है
लहसुन थोक के भाव में 300 से 320 प्रति किलोग्राम, चिल्लर में 350 से 400 रुपये प्रति किलोग्राम इसका रेट है
हरी मिर्च थोक के भाव में 40 से 45 रुपए प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम में यह बिक रहा है
खेक्सी थोक के भाव में 80 से 90 रुपए प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में 120 से 140 रुपए प्रति किलोग्राम इसका रेट है.
लाल भाजी थोक के भाव में 25 से 30 रुपए किलो बिक रही है, चिल्लर में 40 रुपये प्रति किलोग्राम में यह बिक रही है
पालक भाजी थोक के भाव में 50 से 60 रुपए किलोग्राम में बिक रही है, चिल्लर में 70 से 80 रुपये इसका रेट है.
शिमला मिर्च थोक के भाव में 55 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम में यह बिक रही है
गाजर थोक के भाव में 25 रुपये प्रति किलोग्राम में बेचा जा रहा है, चिल्लर में 40 रुपये प्रति किलोग्राम इसकी कीमत है
चुकंदर थोक के भाव में 25 रुपये प्रति किलोग्राम है, चिल्लर में यह 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रही है.

error: Content is protected !!