CG : कुलपति हटाए गए, राजभवन से जारी हुआ पत्र, कमिश्नर को दिया गया संगीत विश्वविद्यालय का चार्ज
रायपुर। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति को हटा दिया गया हैं। मोक्षदा चंद्राकर (ममता चंद्राकर) को संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति पद से हटा दिया गया है। इस संबंध में राजभवन से पत्र जारी कर दिया गया है। पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने मोक्षदा चंद्राकर इंदिरा गांधी संगीत विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया था। मोक्षदा चंद्राकर (ममता चंद्राकर) को इंदिरा गांधी संगीत विश्वविद्यालय का 2020 में कुलपति बनाया गया था।
राजभवन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय अधिनियम 1956 की धारा 17-ए में निहित प्रावधान के तहत राज्यपाल एवं कुलाधिपति इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ द्वारा मोक्षदा चंद्राकर को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कुलपति पद से तत्काल प्रभाव से हटाये जाने का आदेश दिया है। मोक्षदा चंद्राकर को पद से हटाये जाने के फलस्वरूप इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नये कुलपति की नियुक्ति होने तक संभागायुक्त दुर्ग, संभाग को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का कुलपति का दायित्व सौंपा जाता है।