October 9, 2024

CG : विष्णुदेव सरकार राम-मंदिर उत्सव मनाने के लिए इन्हें देगी 5-5 हजार रुपये का प्रोत्साहन.., विभागीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा ऐलान…

रायपुर। इसी महीने के 22 जनवरी को देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ भी राम महोत्सव के उल्लास में डूबा नजर आएगा। इसकी तैयारी सरकारी स्तर पर की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने भी इस उत्सव को भव्य रूप से मनाएं जाने का फैसला लिया हैं। प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस बारें में बड़ा ऐलान किया हैं।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया हैं कि 22 जनवरी को ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से रामोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर हर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस उत्सव को लेकर सबसे बड़ा ऐलान ये हैं कि पंजीकृत 4700 मानस मंडलियों को मिलेगी 5-5 हजार की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। इस तरह उन्होंने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव’ छत्तीसगढ़ में भी भव्य एवं वृहद रूप में मनाने विभागीय स्तर पर निर्देश दिया है।

गौरतलब हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होने के लिए तैयार हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सभी परंपराओं के संतों को भी निमंत्रण दिया गया है।मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, यह समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर सात दिनों की अवधि में आयोजित किया जाएगा। 22 जनवरी को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसमें गणमान्य व्यक्ति और सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम लला को गर्भगृह में विराजमान करने का निर्णय लिया है। 22 जनवरी को दोपहर में राम मंदिर अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे। वाराणसी के एक पुजारी, लक्ष्मी कांत दीक्षित, 22 जनवरी को राम लला के समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे। 14 जनवरी से 22 जनवरी तक, अयोध्या में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या, भारत के लोगों के लिए महान आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version