December 23, 2024

CG : ‘वोट देहे बर जाबो जी चुनई तिहार मनाबो जी’, चुनाव आयोग ने दिया स्लोगन, कहा – फेक न्यूज पर होगी सख्त कार्रवाई, जानिए इस बार कितने नए मतदाता करेंगे वोट

election-breaking

रायपुर। Chhattisgarh Assembly Election 2023 : नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची है. इस बार चुनाव का स्लोगन – ‘वोट देहे बर जाबो जी चुनई तिहार मनाबो जी’ बनाया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज प्रेस वार्ता में आगामी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जानकारी दी. उन्होंने सभी वोटर्स को चुनाव में बढ़चढ़ कर भाग लेने का अनुरोध किया.

प्रेस कांफ्रेंस में निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल भी मौजूद रहे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, चुनाव में फेक न्यूज या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. राजनीतिक पार्टियों से सुझाव आया हुआ है. जो प्रचार मटेरियल आता है उसे भेजने के लिए सिर्फ एक गाड़ी दी जाती है. इस नियम में शिथिलता लाने की मांग की गई है. 2 किलोमीटर के अंदर बूथ बनाने का भी सुझाव आया है.

उन्होंने बताया 51 जनरल, 29, एसटी, 10 एससी के लिए रिजर्व है. राज्य में कुल 1.9 करोड़ मतदाता हैं. महिला वोटर की संख्या 98.5 लाख है, जो पुरुषों से ज्यादा है. प्रदेश में पुरुष मतदाता 98.2 लाख हैं. प्रदेश में 762 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. 100 साल से ज्यादा उम्र के 2948 मतदाता प्रदेश में हैं. प्रदेश में 4 लाख 43 हजार नए वोटर हैं.

जानिए पोलिंग बूथ
टोटल पोलिंग स्टेशन – 24,109

अर्बन – 4853
रूरल – 19,256
संगवारी – 900
यूथ मैनेज बूथ – 90
दिव्यांग मैनेज बूथ – 90
आदर्श बूथ – 450
वेब कास्टिंग – 12055

बॉर्डर चेक पोस्ट
पुलिस के लिए 23 चेक पोस्ट
एक्ससाइज डिपार्टमेंट – 31
ट्रांसपोर्ट 16
फारेस्ट 35
टोटल 105

error: Content is protected !!
Exit mobile version