January 11, 2025

छत्तीसगढ़ में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, 47 डिग्री पहुंचा अधिकतम तापमान, राजधानी में 46 डिग्री दर्ज..

GARMI-46

रायपुर। देशभर में आज मंगलवार को नौतपा का चौथा था। वहीं छत्तीसगढ़ में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में मंगलवार को दिनभर की गर्मी ने इस साल के अब तक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है

बता दें, प्रदेश का अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री मुंगेली जिले में दर्ज किया गया। वहीं राजधानी में 46 डिग्री, रायगढ़ में 46.3, सूरजपुर में 45.4, दुर्ग में 44.6, कोरबा में 44.5महासमुंद में 46.7 डिग्री और बिलासपुर में 46.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

वहीं अंबिकापुर में 43.5, राजनांदगांव में 45.0, कांकेर में 41.2, नारायणपुर में 40.1 और जगदलपुर में 38.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

बता दें मौसम विभाग ने बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, एमसी भरतपुर, मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़ में रात के समय भी काफी गर्मी की संभावना जताई है।

error: Content is protected !!