November 17, 2024

CG Weather Update: प्रदेश में अब तक 1134.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज, जानें किस जिले में सबसे अधिक वर्षा?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। शहरी क्षेत्रों में फिर एक बार लोगों को भारी उमस से राहत मिली है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बीतें कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 2 महीने में अब तक छत्तीसगढ़ में 1134.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

जानें किस जिले में कितनी हुई वर्षा?
एक जून 2023 से अब तक राज्य में 890.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है, बीजापुर में सर्वाधिक 1537.8 मिमी और सरगुजा में सबसे कम 397.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। सूरजपुर में 718.8 मिमी, बलरामपुर में 811.7 मिमी, जशपुर में 714.0 मिमी, कोरिया में 833.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 829.0 मिमी, रायपुर में 979.4 मिमी, बलौदाबाजार में 899.6 मिमी, गरियाबंद में 790.5 मिमी, महासमुंद में 903.9 मिमी, धमतरी में 852.6 मिमी, बिलासपुर में 973.2 मिमी, मुंगेली में 1097.5 मिमी, रायगढ़ में 1012.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 801.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 810.4 मिमी, सक्ती में 795.1 मिमी, कोरबा में 875.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 930.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

वहीं दुर्ग में 749.8 मिमी, कबीरधाम में 713.3 मिमी, राजनांदगांव में 967.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1134.6 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 905.8 मिमी, बालोद में 869.6 मिमी, बेमेतरा में 711.3 मिमी, बस्तर में 944.7 मिमी, कोण्डागांव में 963.7 मिमी, कांकेर में 878.2 मिमी, नारायणपुर में 858.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 967.8 मिमी और सुकमा में 1286.9 मिमी औसत वर्षा की रिकॉर्ड दर्ज की गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version