December 23, 2024

CG – कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट कब आएगी?, क्या कहा कुमारी शैलजा ने,…. कौन कौन से कॉमन नामों पर CEC की लगेगी मुहर….

Congress-Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची आने में अभी वक्त है। लिस्ट आने में करीबन दो सप्ताह का समय लग सकता है. यह बात प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने मीडिया से चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन को लेकर बैठकों का दौर जारी है। एक-एक सीट पर फीडबैक के आधार चर्चा हो रही है।

बता दें कि शुक्रवार को देर रात तक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नामों को लेकर लंबी चर्चा हुई है। जिसमें फिर से पैनल तैयार किए गए हैं और कुछ नामों को जोड़ा भी गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन भी दिल्ली से सभी विधानसभाओं में 2 नामों की सूची लेकर बैठक में पहुंचे थे। यहां छानबीन समिति की रिपोर्ट और ब्लॉक स्तर से पैनल में आये नामों पर भी काफी चर्चा हुई। जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि 12 सितम्बर को दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। कांग्रेस के एक बड़े पदाधिकारी की माने तो पहली सूची 18 सितम्बर के बाद ही आएगी। सूत्र तो यह भी दावा कर रहे हैं कि सर्वे के आधार पर दर्जन भर से ज्यादा वर्तमान विधायकों की टिकट काटी जा सकती हैं। पर इन विधानसभा क्षेत्रों में महिला या युवा प्रत्याशियों को उतारे जाने की तैयारी हैं। वही कुछ सीटों पर दलबदल कर आये नेताओं को टिकट दिए जाने का मामला भी सामने आया हैं, हालांकि इसमें सभी सदस्य एकमत नहीं दिखे। ऐसे में इस केटेगरी के दावेदारों के दावे फिलहाल ठंडे बस्ते में हैं। इस पर निर्णय CEC ही करेगी।

सूत्रों के मुताबिक़ स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दिल्ली से आये अजय माकन और यहाँ ब्लाक और जिला से मिले दावेदारों की सूची को शॉर्टलिस्ट किया गया। सबसे पहले बीजेपी के द्वारा घोषित प्रत्याशियों वाली लिस्ट की जानकारी माकन ने ली। एक एक सीट पर सक्रीय और जातिगत समीकरण को देखते हुए दो दो नामों पर विचार किया गया। इसके बाद सर्वे आधारित लिस्ट के आधार पर मंत्रियों सहित लगभग 31 विधायकों के नाम पर अंतरिम सहमति बनती दिखी हैं। हालांकि इनके भी नाम CEC से ही फाइनल होंगे। बैठक के भीतर से छनकर आई पुख्ता जानकारी के आधार पर यह कहा जा सकता हैं क़ि पहली लिस्ट में इन 31 नामों को हरी झंडी मिल जायेगी।

संभावित नाम
भूपेश बघेल, पाटन
TS सिंहदेव, अंबिकापुर
ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
रविंद्र चौबे, साजा
मो अकबर, कवर्धा
शिव डहरिया, आरंग
अमरजीत भगत, सीतापुर
गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
कवासी लखमा, कोंटा
उमेश पटेल, खरसिया
मोहन मरकाम, कोंडागांव
जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
चरणदास महंत, सक्ती
संतराम नेताम, केशकाल
अरुण वोरा, दुर्ग शहर
अमितेश शुक्ला, राजिम
धनेंद्र साहू, अभनपुर
विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
द्वारिकाधीश साहू, खल्लारी
आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
विक्रम मंडावी, बीजापुर
उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
लखेश्वर बघेल, बस्तर
रामपुकार सिंह, पत्थलगांव
लालजीत राठिया, धर्मजयगढ़
पुरषोत्तम कंवर, कटघोरा
शैलेश पांडे, बिलासपुर
विनोद चंद्रकार, महासमुंद

error: Content is protected !!