छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए जरूरी खबर है. राज्य लोक सेवा आयोग ने CGPSC 2024 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 246 पदों के लिए इच्छुक युवक और युवतियां 1 दिसंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी करने के साथ-साथ प्री और मेंस परीक्षा की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है.
CGPSC 2024 परीक्षा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा-2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के तहत कुल 246 पदों के लिए भर्ती होनी है. इन सभी पदों के लिए 1 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने शुरू होंगे. आवेदन करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर है.
प्री और मेंस परीक्षा की तारीख घोषित
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन के साथ-साथ प्री और मेंस परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है. 9 फरवरी 2025 को 2 चरणों में प्रारंभिक परीक्षा होगी. इसके बाद 26 जून से 28 जून तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
CGPSC 2024 परीक्षा के लिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
246 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाना होगा.
यहां होमपेज पर CGPSC 2024 परीक्षा एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब एक फॉर्म खुलेगा.
इस फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लें.
इन पदों के लिए योग्यता
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से इन पदों पर अप्लाई करने के लिए न्यूतम आयु 21 साल निर्धारित की गई है. 30 दिसंबर तक अप्लाई करने के बाद युवा 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2024 तक फॉर्म में सुधार करा सकते हैं.