December 27, 2024

छत्तीसगढ़: 101 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 632

IMG-20200621-WA0361

रायपुर । छत्तीसगढ में आज कुल 101 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले दोपहर में 27  नये मरीज प्रदेश में मिले थे, शाम 6 बजे तक उनमें 42 और नये मरीज जुड़े और देर रात 34 नये मरीजों के साथ प्रदेश में एक ही दिन में मरीजों का आंकड़ा 101 पर पहुंच गया। इससे पहले वहीं आज 82 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया। राज्य  में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2795 हो गयी है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अब 632 रह गयी है।


प्रदेश में आज सबसे ज्यादा दुर्ग में 30 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं जशपुर से 25 , रायपुर से 10, बलौदाबाजार से 8, गरियाबंद से 6, राजनांदगांव से 5, महासमुंद और रायगढ़ से 3-3, बेमेतरा, दंतेवाड़ा और सुकमा से 2-2, कबीरधाम, कोरबा, नारायणपुर, जांजगीर और बालोद से 1-1 नये मरीज मिले।  

error: Content is protected !!