April 27, 2024

छत्तीसगढ़: 113 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, 24 घंटे में दो की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1662

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। सूबे में आज देर शाम तक 113  कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीँ बिते 24 घंटे में दो कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है। हालांकि कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ ये  अलग-अलग बीमारी से ग्रसित भी थे। 

आज अलग-अलग जिलों से आये आंकड़ों के मुताबिक कोरबा एक बार फिर से हॉटस्पाट के रूप में उभरा है । कोरबा में आज एक ही दिन में 44 नए मरीज आये हैं, बलरामपुर में 28, जांजगीर में 14, दुर्ग और रायगढ़, रायपुर से 6-6, बालौदाबाज़ार से 3, गरियाबंद, जशपुर और बिलासपुर से 2-2 मरीज मिले है। राज्य  में अब कुल एक्टिव केस 939 हो गयी है। 

छत्तीसगढ़ में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1662 पहुंच गया है। वहीं आज प्रदेश में 84 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौटे हैं। अब तक प्रदेश में 715 मरीज स्वस्थ्य हो कर अपने घर जा चुके हैं। 

एक बड़ी खबर ये भी है कि कोरोना पीडित जिन दो की मौत हुई है, उनमें एक रायगढ़ का रहने वाला था, जबकि दूसरा महासमुंद का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक रायगढ़ का मरीज कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था, वहीं महासमुंद के मरीज को हाई ब्लड प्रेशर, लकवा व टीबी जैसी बीमारी थी। बीमारी ठीक नहीं होने के बाद उनकी कोरोना जांच करायी गयी थी, जहां पॉजेटिव आने के बाद मरीज को एम्स में भर्ती कराया गया था। 

error: Content is protected !!