छत्तीसगढ़: 146 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, रायपुर में 56 संक्रमित
रायपुर। कोरोना संक्रमण प्रदेश में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को 146 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जिनमें से रायपुर जिले से सबसे ज्यादा 56 मरीज शामिल हैं.
राज्य केंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा गुरुवार रात 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 146 नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3679 पहुंच गई है, जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 761 है. वहीं गुरुवार को 68 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. इस तरह डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 2903 तक जा पहुंची है. वहीं आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 15 तक जा पहुंचा है.
प्रदेश में गुरुवार को मिले नए कोरोना संक्रमित मरीजों में रायपुर में मिले 56 मरीजों के अलावा, नारायणपुर में 38, बीजापुर में 13, कोरबा में 09, सरगुजा में 06, बलरामपुर और बिलासपुर में 05-05, जांजगीर-चांपा से 03, दंतेवाड़ा, कांकेर और बेमेतरा से 02-02, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, सूरजपुर और जशय़पुर से 01-01 मरीज मिले हैं.