April 23, 2024

छत्तीसगढ़ : 24 घंटे में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस 875 ..एक संक्रमित की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है।  ये नए संक्रमित कोरबा जिले से 16, बिलासपुर 7, रायपुर 7, मुंगेली 4, बलौदाबाजार 3, बलरामपुर, दुर्ग व कोंडागांव 2-2, कोरिया व रायपुर से 1-1 मरीज मिले हैं। राहत की बात यह रही कि सोमवार को 116 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, अब तक के ये एक ही दिन में सर्वाधिक डिस्चार्ज के आकड़े हैं। 

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 107172 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है, अभी तक 1715  संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 831 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए तथा 875 मरीज सक्रिय हैं।  आज कुल 44 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है।

एम्स रायपुर में भर्ती जिला धमतरी से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हुई है।  मरीज पूर्व से ही किडनी की बीमारी से पीड़ित एवं डायलिसिस में था।  बीते रात कुल 9 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी।  जिला राजनांदगांव से 6, मुंगेली 2 व कोरबा से 1 मरीजों की पहचान की गई थी। 

error: Content is protected !!