November 14, 2024

छत्तीसगढ़ : कोरोना के 478 नए मरीज मिले, 8 की इलाज के दौरान मौत

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से विस्तारित होता जा रहा है। सूबे में अब कोरोना मरीजों की आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है, जिनमें से अभी भी प्रदेश के अस्पतालों में 4255 मरीज भर्ती हैं, जबकि 9658 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य  में आज 478 नये मरीज मिले हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। अब प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 117 पहुंच गया है। 


 रायपुर में आज 195 नये मरीज मिले हैं, जबकि राजनांदगांव और दुर्ग भी लगातार हॉटस्पाट बना हुआ है। राजनांदगांव में अभी तक 54 और दुर्ग में 43 नये मरीज मिले हैं। रायगढ़ में 29, सुकमा से 23, बलौदाबाजार से 18, बस्तर में 15, नारायणपुर में 15, बिलासपुर से 26, सरगुजा से 12, कोरिया से 6, महासमुंद से 5, गरियाबंद से 5, कोंडगांव से 5, कांकेर से 5 नये मरीज मिले हैं। 

वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो शिवरीनारायण की रहने वाली 24 वर्षीय महिला की बिलासपुर सिम्मस में मौत हुई है। वहीं रायपुर के गढ़ियारी अशोक नगर में 56 वर्षीय पुरुष, बैजनाथपारा रायपुर में 60 वर्षीय पुरूष, गुढ़ियारी के सतनामीपारा में 4 वर्षीय एक बच्चे की मौत हुई है। वहीं गढ़ियारी में 72 वर्षीय पुरूष, त्रिमूर्तिनगर रायपुर में 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है। रायपुर के संजय नगर 64 वर्षीय एक पुरुष और रायपुर में ही एक 61 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

error: Content is protected !!