March 16, 2025

छत्तीसगढ़: 57 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमित मरीजों की संख्या 2602

IMG-20200621-WA0361

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटों के भीतर 57 नए मामले मेिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 21 मामले राजनांदगांव जिले में और उसके बाद बलरामपुर जिले में 10 नए मामले मिले हैं। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर से जारी आंकड़ों के अनुसार, आज कुल 57 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है. जिला राजनांदगांव से 21, बलरामपुर से 10, जांजगीर से 07, दुर्ग से 05, रायगढ़ से 04, महासमुंद व बलौदाबाजार से 03-03, रायपुर से 02, बिलासपुर एवं कवर्धा से 01-01 नए मरीज मिले हैं. वहीं आईआरएल रायपुर में अब तक कुल 6653 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई। 

पूरे प्रदेश की स्थिति देंखे तो अब तक कोरोना वायरस के 1,52,874 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच की गई है, इनमें से 2602 धनात्मक मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 1937 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए. वर्तमान में 652 मरीज सक्रिय हैं, जबकि 13 लोगो की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub