April 11, 2025

छत्तीसगढ़ : 70 नए कोरोना पॉजिटिव मिले….एक की मौत….103 डिस्चार्ज, संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार के पार

छत्तीसगढ़ : 70 नए कोरोना पॉजिटिव मिले….एक की मौत….103 डिस्चार्ज,   संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार के पार
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को फिर से 70 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है।  जिसमें जांजगीर चांपा से 18, सरगुजा 17, रायपुर 9, बलौदाबाजार 8, जशपुर 6, मुंगेली 4, राजनांदगांव 3, बिलासपुर 2, दुर्ग, कोरिया व बलरामपुर से 1-1 मरीज की पुष्टि की गई है।  आज मिले सभी मरीजों की भर्ती प्रकिया जारी है।  वहीं राजनांदगांव जिले में आज अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की मौत हुई है. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 


आज राजधानी में मिले कोरोना मरीजों ने हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ साथ सरकार की भी नींद उड़ा दी हैं। ज्यादातर कोरोना वारियर्स हैं और बाकी के ट्रेवल हिस्ट्री।  डाक्टर और CMHO दफ्तर के स्टाफ  के साथ सीएम हाउस का सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं। इसलिए आज सीएम हाउस में भी इनके सीधे संपर्क वालों को खोजा जा रहा हैं। यह गार्ड पश्चिमी द्वार पर तैनात था, हालांकि इसका हाउस के भीतर आना जाना नहीं था। 

सूबे में आज 130 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 2018 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 703 हो गई है. जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version