November 29, 2024

छत्तीसगढ़ : सैनिक स्कूल के 8 शिक्षक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित

सरगुजा । छत्तीसगढ़ के सरगुजा में स्थित सैनिक स्कूल के 8 शिक्षक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ सरगुजा में एक हफ्ते के भीतर आंकड़ा 80 के पार पहुंच गया है। 

इस संबंध में सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में 90 लोगों का एंटीजेन टेस्ट किया गया था, जिसमें 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस संबंध में हमने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है. आज भी बचे हुए अन्य स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

कलेक्टर ने बताया कि एक शिक्षक में कोरोना के लक्षण पाए गए थे, जिसके आधार पर कैम्पस में सभी का कोरोना टेस्ट किया गया, जिनमें आठ संक्रमित पाए गए हैं. एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाकी सभी को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. पूरे कैम्पस को सैनेटाइज करवाया गया है.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्कूल बंद है, जो भी शिक्षक-कर्मचारी पाए गए हैं, वे सभी रेसिडेंशियल कैम्पस के ही हैं. स्कूल को खोले जाने के संबंध में कहा कि यह निर्णय रक्षा मंत्रालय को लेना है, क्योंकि यह स्कूल उसके अधीन है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version