छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट : प्रदेश में 7 हजार 48 सैम्पलो की हुई जाच, 15 व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित
०० प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.21 प्रतिशत
रायपुर| प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण को लेकर 7 हजार 48 सैंपलों की जांच की गई जिसमे 15 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं| 13 मार्च की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.21 प्रतिशत है, आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की म ृत्यु नहीं हुई है।
प्रदेश के 21 जिलो में आज कोरोना का कोई नया मामला नही मिला है, 07 जिलों में 01 से 05 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए, 15 जिलों में 01 स े 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजो की संख्या रही| प्रदेश में आज 13 मार्च को 21 जिलों मे राजना ंदगा ंव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चा ंपा, म ुंग ेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, का ेरिया, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणप ुर, बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नही ं आया है। प्रदेश मे ं आज 01 से 05 के मध्य 07 जिले दुर्ग, बिलासपुर, बलरामपुर, कांकेर से 01-01, सरग ुजा से 02, जशपुर से 04, सूरजपुर स े 05 पाए गए। प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 15 जिले महासमुंद म ें 01, जांजगीर-चांपा एवं सुकमा में 02-02, धमतरी, गरियाबंद एवं बीजापुर मे ं 04-04, बला ैदाबाजार एवं म ुंग ेली मे ं 05-05, बालोद, कबीरधाम, रायगढ़ एवं नारायणपुर म ें 06-06,
कोंडागांव में 07, राजनांदगा ंव एवं कांकेर मे ं 10-10 कोराना सक्रिय मरीजो ं की संख्या रही। कोरोना मरीजों के स्वस्थ हा ेने और रा ेज कम स ंख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे है।