छत्तीसगढ़ : भीषण सड़क दुर्घटना, 6 लोगों की मौत, खींचकर निकाले गए शव
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। जानकारी के मुताबिक एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी कार को टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। घायल लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने कहा कि आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग गया और उसकी तलाश जारी है।
कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले गए : ट्रक ने कार में ऐसी जोरदार टक्कर मारी थी कि एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।जानकारी के मुताबिक कार में सवार लोग डौंडी में कुम्भकार में किसी रिश्तेदार के घर छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव गुरेदा लौट रहें थे कि भानुप्रतापपुर-दल्ली राजहरा मुख्यमार्ग डौंडी थाना क्षेत्र चौरहापड़ाव के पास उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई।
सड़क हादसे में दर्दनाक मौत : जानकारी के मुताबिक, बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में 13 लोगों से भरी एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा, 4 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं. वहीं, कार सवार 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन इलाज के लिए डौंडी भेजा है.
नामकरण संस्कार से लौट रहा था परिवार : कार में सवार लोग नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे. इसी दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव के पास कार को दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. कार सवार सभी लोग बालोद, महासमुंद और कवर्धा के निवासी बताए जा रहे हैं.
घायलों को रानांदगांव : घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वहीं 7 अन्य घायलों को फौरन डौंडी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी घायलों की हालात काफी नाजुक बनी हुई है. मौत का आंकड़ा भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस : हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे मृतकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला. जिसके बाद पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दर्दनाक हादसे में इनकी हुई मौत :
दुर्पत प्रजापति पिता पूना राम, उम्र 30, ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही).
सुमित्रा बाई कुम्भकार पति स्वर्गीय कार्तिक राम, उम्र 50 वर्ष, घोराड़ी महासमुंद.
मनीषा कुम्भकार पति विश्वनाथ, उम्र 35 वर्ष, ग्राम घोराड़ी महासमुंद.
सगुन बाई कुंभकार, उम्र 50 वर्ष, ग्राम कुम्हारपारा कवर्धा.
ईमला बाई पति रेवा राम सिन्हा, उम्र 55, ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही).
जिग्नेश कुम्भकार पिता प्रीतम कुम्भकार, उम्र 7 वर्ष, ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही).