December 22, 2024

CG : होली पर मदिरा प्रेमियों ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में ही गटक गए करोड़ों की शराब

image-2024-03-26T165619.493

रायपर। होली के अवसर पर छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों जमकर जाम छलकाया है. तीन दिनों में 43 करोड़ रुपए की देशी-विदेशी शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, होलिका दहन के दिन एक ही दिन में 19 करोड़ रुपए की शराब बिकी है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!