January 10, 2025

छत्तीसगढ़ महतारी के तस्वीरों का सरकारी कार्यालय में अपमान, स्टोर रूम में दी मुख्यामंत्री को जगह

CG-MAHATARI1

कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ से जुड़ी महत्वपूर्ण विषयों का प्रमुखता से प्रचार करने का काम लगातार अपनाया है. सरकार का पूरा ध्यान छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, और मूल विषयों पर है, लेकिन इन सभी प्रयासों के बावजूद, छत्तीसगढ़ महिला और बाल विकास विभाग के प्रति गंभीरता में कुछ कमी दिखाई दे रही है. इस बात का संकेत हो सकता है कि कोरबा जिले में स्थित आईसीडीएस के कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी के साथ-साथ मुख्यमंत्री की तस्वीरें लगातार अपमानित हो रही हैं.

छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि, तीज-त्यौहार, और परंपराओं के साथ-साथ लोकजीवन में छत्तीसगढ़ महतारी की उपस्थिति को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसीलिए प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों के प्रशासनिक कार्यालयों के सामने 10 फिट ऊंची छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा की स्थापना करवाई है. इसके साथ ही, सभी सरकारी कार्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीरें अनिवार्य रूप से लगाई जाने का आदेश जारी किया गया है.

कोरबा जिले में स्थित एकीकृत महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय की स्थिति चिंताजनक है, जहाँ आधिकारिक व्यक्तियों और कर्मचारियों के बीच सरकारी आदेश के परिपालन के मामले में गंभीर छेड़छाड़ दिख रही है. इस परिदृश्य के साथ-साथ यह तस्वीरें जिस तरह से दिख रही हैं, वे बारिश के मौसम में पानी के रिसाव के बीच में हैं, और इसके बीच छत्तीसगढ़ महतारी और मुख्यमंत्री की तस्वीरें भी दिख रही हैं, जिससे यह दिखता है कि वास्तविकता और प्रदर्शन के बीच अंतर क्या हो सकता है. बड़े-बड़े कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रशंसा करने और उनके नाम पर भारी-भरकम आयोजन करने के बावजूद, इस दर्शाती तस्वीर से सुझाए जा रहे सच्चाई और अपमान का संकेत हो सकता है, जिससे किसी भी व्यक्ति को परेशानी हो सकती है.

error: Content is protected !!