December 22, 2024

CG NEWS : कांग्रेस पर बरसे CM साय, आग की चपेट में आई अगरबत्ती फैक्ट्री, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

AAJ KI

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को कई खबरें चर्चा में रहीं. जशपुर के पत्थलगांव में CM विष्णु देव साय ने रविवार को BJP कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. वहीं रायपुर में अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसके साथ ही कई खबरें सुर्खियों में रहीं. आइए आपको कम शब्दों में बताते हैं आज की बड़ी खबरें.

महतारी वंदन योजना को लेकर CM साय का आश्वासन
जशपुर के पत्थलगांव में CM विष्णु देव साय ने रविवार को BJP कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना, महतारी वंदन योजना आदि को लेकर बड़ी बात कही. साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.

पड़ोसी लड़की से चल रहा था दो बच्चों के पिता का अफेयर
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक पुरुष और एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का है.

रायपुर में अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भनपुरी स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. यह घटना रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में हुई. आग की लपटों ने धीरे-धीरे पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. राहत की बात यह है कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं, जो आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.

मंदिर में की चोरी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से चोरी की एक घटना सामने आई थी. जहां जोरापारा स्थित बरमदेव मंदिर से चोर ने भगवान के आभूषण चुरा लिए थे. चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इसके बाद स्थानीय लोग उसके घर पहुंचे और चोर को पकड़ लिया. आपको बता दें कि आरोपी केतन शाह पहले भी कई मंदिरों में चोरियां कर चुका है. सूचना मिलने पर मौदहापारा थाने की पुलिस पहुंची.

error: Content is protected !!
Exit mobile version