December 28, 2024

छत्तीसगढ़ : चक्रवात के असर से हो रही बारिश, धान की खेती के लिए लाभप्रद

rain1

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित सूबे के कई हिस्सों में मौसम आज सुबह से खुशनुमा हो चला हैं।  कही कही तेज़ और कहीं मध्यम बारिश भी हो रही हैं। चक्रवात के असर से एक छत्तीसगढ़ के मौसम में परिवर्तन हो रहा है वातावरण में अत्यधिक नमी के साथ धूप-छांव का खेल चल रहा है।  मौसम विषेशज्ञों के मुताबिक एक द्राेणिका के सक्रिय होने से राज्य में बारिश के हालात बने हैं और अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकाें में बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण पार्टी उड़ीसा के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा तेलंगाना और उससे लगे विदर्भ के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक पूर्व पश्चिम विंड शियर जोन 16 डिग्री उत्तर में 3.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई के बीच स्थित है। एक द्रोणिका बिहार से दक्षिण अन्दरूनी उड़ीसा तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है।

आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बस्तर संभाग और उससे लगे जिले संभावित हैं।  अब हो रही बारिश धान की खेती के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि बारिश रुकने से धान की खेती में रोग व्याधि की भी शिकायत सामने आ रही है ऐसे में अगले तीन दिनों के भीतर हल्की बारिश भी यदि होती है तो वह खेती के लिए लाभप्रद साबित होगी। 

error: Content is protected !!