छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव सबसे गर्म; 41 डिग्री पहुंचा पारा, रायपुर, बिलासपुर-बेमेतरा में भीषण गर्मी का असर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी ने इस सीजन में पहली बार जोर पकड़ा है। बिलासपुर और मुंगेली में दिन का तापमान 39 डिग्री के पार चला गया, जबकि राजनांदगांव 41 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले तीन दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री और बढ़ोतरी हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में इस समय सबसे ज्यादा तापमान 38 डिग्री से अधिक 8 जिलों में है। इसके साथ ही दुर्ग संभाग के राजनांदगांव शहर में दिन का पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया है, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में पारा
राजनांदगांव: अधिकतम 41 डिग्री
बिलासपुर: 39 डिग्री
मुंगेली: 39 डिग्री
रायपुर: 38.4 डिग्री
दंतेवाड़ा: 38 डिग्री
जगदलपुर: 36.5 डिग्री
बिलाईगढ़: 38.4 डिग्री
बेमेतरा: 39.5 डिग्री
आज रायपुर में 40 डिग्री के पार पारा
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि राजधानी रायपुर में आज दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर हैं और रात का पारा 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने रायपुर समेत अन्य जिलों में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है।
अगले 72 घंटे में और बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग रायपुर ने चेतावनी (Chhattisgarh Weather Update) जारी की है। प्रदेश में अगले 72 घंटे और गर्मी बढ़ेगी। इसको लेकर अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में औसत दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। प्रदेश में राजनांदगांव, बिलासपुर और रायपुर में दिन का पारा करीब 40 से 41 डिग्री के पार पहुंचने के आसार हैं। वहीं बस्तर संभाग में 36 डिग्री से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।