January 10, 2025

छत्तीसगढ़ में नए साल से पहले मिली महतारी वंदन की राशि, महिलाओं के चेहरे खिले

mahtari-vandan

रायपुर। महिला शक्ति को नमन और वंदन करने वाली योजना महतारी वंदन छत्तीसगढ़ में तेजी से आगे बढ़ रही है. किसी भी बड़े मौके से पहले राज्य की साय सरकार महिलाओं के बैंक एकाउंट में राशि ट्रांसफर करने का काम कर रही है. मंगलवार को साय सरकार ने रायगढ़ से पूरे महतारी वंदन योजना की राशि का ट्रांसफर किया है. पात्र हितग्राही महिलाओं के खाते में यह रकम ट्रांसफर हुई है.

70 लाख महिलाओं के खाते में आई रकम: महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि आई है. साय सरकार ने कुल 652 करोड़ 4 लाख रुपये का अमाउंट ट्रांसफर किया है. रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्डेटियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर महिलाओं के खाते में सीएम विष्णुदेव साय ने पैसे हस्तांतरित किए हैं.

क्या है महतारी वंदन योजना?: महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे अहम योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत हर महीने के पहले सप्ताह में महिलाओं के खाते में खुशियों का नोटिफिकेशन आता है. इस योजना के तहत अब तक विष्णुदेव साय सरकार ने राज्य की 70 लाख महिलाओं के खाते में 6530 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि क्रेडिट की है. हर महीने महिलाओं के मोबाइल पर रकम खाते में आने का मैसेज आता है. जिससे महिलाओं के चेहरे खिल उठते हैं.

हर महीने मिलते हैं एक हजार रुपये: पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को इस योजना की शुरुआत की थी. उन्होंने बटन दबाकर महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे. तब से लेकर आज तक महिलाओं के खाते में लगातार हर महीने सरकार महतारी वंदन योजना के तहत रकम ट्रांसफर करती है. हर महीने साय सरकार महतारी वंदन योजना की पात्र महिला हितग्राहियों को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है.

आर्थिक मदद मिलने से महिलाएं खुश: साय सरकार की तरफ से हर महीने आर्थिक मदद मिलने से महिलाएं खुश हैं.पूरे प्रदेश की महिलाएं इसका सार्थक उपयोग कर रहीं हैं. महिलाएं इस पैसे से महीने में अपनी जरूरत का सामान खरीदती हैं. कई महिलाएं अपने बच्चों के स्कूलों की फीस बढ़ती है. कई माताओं को इन पैसों से दवाई खरीदने में मदद मिल जाती है. महतारी वंदन योजना की हितग्राही और महिलाओं ने इस योजना को लेकर साय सरकार का आभार जताया है.

error: Content is protected !!